बस्ती,। आज बस्ती हेल्थ क्लब ने लखनऊ से 09 मरीजों की दवाएं मंगवाकर उनके परिजनों को सौपा। लाॅक डाउन शुरू होने के बाद से अब तक दवाओ की यह बारहवीं खेप है। इसी के साथ आज इस सार्वजनिक सेवा का समापन भी कर दिया गया।
उक्त जानकारी देते हुए बस्ती हेल्थ क्लब के संयोजक व समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने बतया कि कोरोना की वैश्विक महामारी के चलते लम्बे समय तक लाक डाउन से जिले के गंभीर रोगियों की समस्या बढ़ गयी थी। अस्पतालों की ओ पी डी बन्द हो गयी और जिलों के रास्ते भी सील कर दिए गए। ऐसे में लखनऊ और गोरखपुर के अस्पतालों में कैंसर,किडनी, लीवर, हार्ट, न्यूरो, गठिया आदि का उपचार करा रहे मरीजों की दिक्कतो को देखते हुए बस्ती हेल्थ क्लब ने हेल्प लाइन नम्बर जारी कर अपने कदम बढ़ा दिए। पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री राना ने बताया कि दवा लेने खुद भी वह 7 बार लखनऊ गए बाकी क्ऱब के सदस्यों ने व्यवस्था किया।
श्री राना ने इस नेक कार्य के लिए हेल्थ क्ऱब के साथियों का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी जान की परवाह न कर जिले के मरीजों की मदद किया। उन्होंने सहयोग के लिए जिला प्रशासन और दवा व्यापारियों का भी आभार जताया।