संतकबीरनगर। (जितेंद्र पाठक)भारतीय जनता पार्टी नगर कमेटी द्वारा बाईपास चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका गया एवं चीनी सामानों की आहुति दी गई ।भारत माता की जय हिंदुस्तान जिंदाबाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ता ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका नगर अध्यक्ष सतविन्दर पाल सिंह जी ने कहा कि लद्दाख घाटी के गलवान में चीन द्वारा गलत तरीके से भारतीय सैनिकों की हत्या की गई जिसमे देश के 20 जवान शहीद हुये।चीन के इस कृत्य की घोर निंदा की जाती है ।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आग्रह है कि चीनी सामानों का आयात भारत में तत्काल रोक दें और हम भारतीय सघन अभियान चलाकर चीन के सामानों का बहिष्कार करने के लिए घरों घरों में जाकर आग्रह करेगे। महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनीता अग्रहरी ने कहा कि हमारे देश के 20 जवान जो शहीद हुए हैं उनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी खून का बदला खून से लिया जाएगा एवं चीन के सामानों की आपूर्ति बंद करके चीन को आर्थिक रूप से कंगाल किया जाएगा। चीन की इस नापाक हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने चीनी सामानों को तत्काल बंद कराने की मांग की है। उक्त कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष किरण प्रजापति मुरलीधर जायसवाल नित्यानंद सुधांशु सिंह कमलेश जायसवाल हिमांशु राय घनश्याम दास बिड़ला पीएन गुप्ता सभासद परमात्मा गुप्ता प्रेमा देवी नागेश सैनी अमरीश राय बालेंदर यादव अब्दुल्ला खान आदि लोग मौजूद रहे।