ग़ाज़ियाबाद । महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, हैदराबाद की जिला ग़ाज़ियाबाद इकाई ने एक दिवसीय कार्यशाला कोविड 19, और स्वच्छता एक्शन प्लान पर आयोजित की। कार्यशाला में सबका स्वागत करते हुए जिला समन्वयक ड़ॉ प्रकाश चौधरी ने एम जी एन सी आर ई के उद्देश्यों के साथ स्वच्छता को अपनी आदतों में शामिल करने का आह्वान किया । उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि एम एम एच कॉलेज के प्राचार्य ड़ॉ एम के जैन ने प्रतिभागियों को सम्बोधित किया । उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना चौधरी चरणसिंह विश्विद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक ड़ॉ वीरेंद्र सिंह ने उद्घाटन करते हुए कहा कि ग्रामीण भारत के विकास से ही देश प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। मुख्य अतिथि का स्वागत डॉ अनिल कुमार दुबे, उप्र समन्वयक एम जी एन सी आर इ, ने किया।
दो सत्रों में आयोजित कार्यशाला में डॉ डी पी सिंह, महासचिव, फेडरेशन ऑफ कम्युनिटी रेडियो स्टेशन नई दिल्ली, ने कोविड 19-रोग प्रतिरोधक क्षमता और पर्यावरण के संबंध में अपने विचार रखे। प्रो. भुवन चन्द्र महापात्रा, मध्य प्रदेश भोज मुक्त विवि, भोपाल, ने स्वच्छता के आदर्शों और मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया। डॉ आर पी एस पुंडीर ने एम जी एन सी आर ई के कार्यक्रम को ग्रामीण क्षेत्र में कार्यान्वित करने के मॉडल के स्वरूप को प्रतिभागियों के समक्ष रखा। डॉ भावना सिन्हा ने कोविड 19 के दौर में स्वच्छता और जल संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला । इस कार्यशाला में जिला ग़ाज़ियाबाद के विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 42 शिक्षकों ने हिस्सेदारी की । कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े कई कार्यक्रम अधिकारी शामिल रहें।
कार्यशाला के अनुभवों को चिन्हित करते हुए एम जी एन सी आर ई के प्रादेशिक समन्वयक ड़ॉ अनिल कुमार दुबे ने अपने वक्तव्य में उच्च शिक्षा से जुड़े शिक्षकों का ग्रामीण भारत के विकास के लिए आगे आने की महत्ता को रेखांकित किया । कार्यशाला का संचालन ड़ॉ प्रकाश चौधरी ने किया । कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों में ड़ॉ योगेंद्र, ड़ॉ रेशमा माहेश्वरी, ड़ॉ विशाल कुमार, ड़ॉ अमिता सोलंकी, के के सिंह, डॉ डिम्पल विज, डॉ रीमा उपाध्याय, डॉ अनुपमा, आरती सिंह, डॉ विक्रम अरोरा, डॉ शिवम, डॉ संजीव कुमार, डॉ संध्या शर्मा, डॉ नीलम सिंह, डॉ बबिता सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ प्रियंका, डॉ चेतना आदि रहे ।