संतकबीरनगर (जितेन्द्र पाठक)विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिले के सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।रक्तदान शिविर की शुरुवात सदर विधायक जय चौबे ,एसपी बृजेश सिंह,एकेडमी के निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी और सह प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने फीता काटकर रक्तदान शिविर की शुरुआत की । कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद से दर्जनों लोगों ने विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले लोगों में एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जूस और फल का वितरण किया। वही रक्तदान करने वाले लोगों में सदर विधायक जय चौबे जिलाधिकारी और एसपी ने प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया। रक्तदान दिवस के अवसर पर सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में जिस तरीके की पहल की गई है वह बेहद ही सराहनीय है इस रक्तदान से जहां जरूरतमंदों को खून की कमी नहीं होने पाएगी वही रक्तदान करने वाले लोग स्वस्थ भी रहेंगे। एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सूर्या परिवार की पहल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था ताकि जरूरतमंदों को खून की कमी ना होने पाए सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान करने से कई जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकती है । विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सूर्या एकेडमी की निदेशिका श्रीमति सविता चतुर्वेदी ने भी रक्तदान किया और लोगो से भी रक्तदान करने की अपील की । इस दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक अमित जैन, अखिल भारतीय व्यापार मंडल से श्रवण अग्रहरि, दानिश खान, बलराम यादव, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फीता काटकर किया रक्तदान शिविर का आयोजन
0
June 14, 2020
Tags