बस्ती।दो गज की दूरी, बेहद जरूरी थीम पर कार्य करते हुए,जनपद के स्काउट गाइड आम जन को मास्क लगाने के फायदे,सोसल डिस्टेंसिंग से कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक कर रहे हैं,नोडल ऑफिसर स्काउट टाइम बैंक कुलदीप सिंह ने बताया कि ब्लाक रोड, बड़ेबन आदि मोहल्ले में लोगों को सामाजिक दूरी के प्रति सचेत किया गया।
जिला मुख्यायुक्त डॉ.बृजभूषण मौर्य, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर सुरेश प्रसाद तिवारी,स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह,गाइड कमिश्नर नीलम सिंह,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय,जिला सचिव डॉ.हरेन्द्र प्रताप सिंह,जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा आदि ने स्काउट गाइड द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की है।