आयोध्या।विकास भवन मे स्थापित कोविड-19 कंट्रोल रूम में जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुज कुमार झा ने मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी कंट्रोल रूम व स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम के साथबैठकर कोरोना वायरस के संक्रमण की हर स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कंट्रोलरूम में बैठक कर सभी पांचों उपजिलाधिकारी से मोबाइल से वार्ता का जानकारी प्राप्त की तथा मोबाइल पर उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, एमओआईसी को निरंतर आवश्यक निर्देश जारी करते रहें। जिला मजिस्ट्रेट ने आगे बताया कि आज 14 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजटिव प्राप्त हुई है उनके संपर्क में आए हुए व्यक्तियों को होम कोरोन्टाइन व कोरोन्टाइन करने के निर्देश दे दिए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि रुदौली के ग्राम बरावां में एक ही परिवार के आठ व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि ब्लॉक अमानीगंज के दूधी ग्राम के 04 व्यक्ति जो चेन्नई से आए थे तथा रुदौली के महबूबगंज के 01 व गंगौली के 01 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं जो मुंबई से आए थ,े इन क्षेत्रों को सील करने व पूर्व से सील ग्रामों की सील अवधि के विस्तार करने के साथ संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए हुए सभी व्यक्तियों के कोरोन्टाइन करने के साथ उनके सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा जा रहा है। जिला मजिस्ट्रेट ने कंट्रोल रूम से स्वयं संबंधित उप जिलाधिकारी से मोबाइल पर बात कर संपर्क में आए व्यक्तियों को तत्काल कोरोन्टाइन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रथमेश कुमार से कहा कि प्रतिदिन 15 मिनट हर उपजिलाधिकारी से, एमओआईसी से, क्षेत्राधिकारी से, वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।तथा यह सुनिश्चित कराये के संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क आया हर व्यक्ति कोरेन्टीन हो औरउसके टेस्ट भी कराये जाए।