बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के हेंगापुर गांव मे तीस मई को एक नवविवाहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। नवविवाहिता के पिता की तहरीर पर दुबौलिया पुलिस ने पती सहित परिवार के तीन अन्य सदस्यो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार हेंगापुर गांव निवासी जितेन्द्र यादव की चौबीस वर्षीय पत्नी सविता यादव की तीस मई को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका सविता यादव के पिता मनीराम ग्राम कुडी थाना नगर ने दुबौलिया पुलिस को दिये शिकायती प्रार्थना-पत्र में आरोप लगाया था कि मेरी लडकी को दहेज की मांग को लेकर अक्सर पति जितेन्द्र यादव सहित परिवार के तीन अन्य सदस्य प्रताड़ित करते थे वा चारो ने मिलकर तीस मई को मेरी लडकी की हत्या कर दिया है। दुबौलिया पुलिस ने लडकी के पिता की तहरीर पर धारा 304 बी, 498 ए , एव 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर
आरोपी पती जितेन्द्र यादव को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार; कांस्टेबल श्याम सुंदर वा का0 वकील अंसारी ने तुर्कीपुर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।