बस्ती। समाजवादी पार्टी की आकस्मिक बैठक सोमवार को पार्टी जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में पूर्व मंत्री रामकरन आर्य के विकास भवन के निकट स्थित आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष एवं महादेवा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी ललई प्रसाद यादव के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि ललई प्रसाद यादव का आकस्मिक निधन पार्टी के साथ ही उनकी व्यक्तिगत क्षति है। छात्र जीवन से ही ललई प्रसाद प्रखर समाजवादी थे और ए.पी.एन. पी.जी. कालेज छात्र संघ अध्यक्ष के रूप में उन्होने जन सेवा की जो राजनीति शुरू किया वह आखिरी सांस तक जारी रही। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। नियति ने असमय एक जुझारू साथी छीन लिया।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, चन्द्रभूषण मिश्र, विजय विक्रम आर्य, फूलचन्द श्रीवास्तव, रामशंकर निराला, छोटे सिंह, चन्द्रिका यादव, रामशव्द यादव, कैलाश मिश्र, जगदीश यादव, रवि गौतम, मोहनलाल, सीएम यादव, मो. हारिश, योगेन्द्र, गोविन्द आर्य, संतराम आर्य, जगदीश यादव, बलराम, पप्पू यादव, जितेन्द्र यादव, फूलचन्द राजभर, शिव प्रसाद यादव, मोहनलाल, फूलचन्द भारती, राजेन्द्र यादव, मुरलीधर पाण्डेय आदि शामिल रहे।