संतकबीरनगर । (जितेंद्र पाठक)।महुली थाना क्षेत्र के ग्राम तरयापार मे ग्रामीणों ने चीनी फन कुचलने और सृष्टि की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय मां काली की पूजा आयोजित किया। अंतिम दिन पूजा मे पहुंच कर सूर्या के एमडी ने मां काली की आरती करने के साथ ही जवानों का हौसला बढाने वाले ग्रामीणों के इस प्रयास की सराहना किया। गांव के ही अनाथ हुए दोनों मासूमों हर्षिता पाण्डेय और आयु पाण्डेय की आनलाइन पढाई के लिए उन्हें स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। बच्चों से उनके और बुजुर्ग दादी के स्वास्थ्य की भी जानकारी लिया।
ग्राम तरयापार के ग्रामीणों ने गांव मे स्थित मां काली के मंदिर पर दो दिवसीय पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया था। ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान मे चीन के उठते नापाक फन को कुचलने के लिए मां काली का आह्वान भी किया गया। अंतिम दिन पूजा कार्यक्रम मे शरीक हुए सूर्या के एमडी और प्रमुख समाजसेवी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि ग्रामीणों का यह धार्मिक अनुष्ठान वास्तव मे ऐतिहासिक है। इस आयोजन से न सिर्फ देश के सपूत जवानों का हौसला बढ़ेगा बल्कि समाज को राष्ट्र हित मे संगठित रहने का भी संबल प्राप्त होगा। डा चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया कि तरयापार के ग्रामीणों की चीनी अभिमान को छिन्न-भिन्न करने की मंशा को सीमा पर तैनात जवान हर हाल मे पूरा करेंगे। उन्होंने लोगों से जाति, धर्म और सियासत से ऊपर उठ कर समाज और देश को मजबूत करने का आह्वान किया। आयोजक रत्नाकर पाण्डेय ने बताया कि सृष्टि की सुरक्षा के लिए प्रति बर्ष आयोजित होने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान को सेना के जवानों के मनोबल को पूरा करने के लिए समर्पित किया गया है। इससे पहले डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने मां काली की आरती उतार कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान ग्राम प्रधान यादवेश यादव उर्फ झाले यादव, दानिश खान, बलराम यादव, सौरभ सिंह, अंकित पाल, सुभाष तिवारी, कन्हैया तिवारी, अशोक पाण्डेय, महीप पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।