बस्ती । चीन ने एक बार फिर विश्वासघात किया। 20 भारतीय सैनिकों की शहादत को लेकर समूचे देश में गम और गुस्सा है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उ.प्र. आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुये कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के दुबौलिया विकासखण्ड के सैनिया में चीन के राष्ट्रपति शी जिंग पिंग का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि चीन को करारा जबाब देने की जरूरत है। शहीदों को नमन् करते हुये कहा कि सैनिकों ने अपनी जान गवाकर संदेश दिया है कि अब हमारी जिम्मेदारी है कि चीन अपने मंसूबों में सफल न होने पाये।
चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन और सैनिको को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में रामबाबू पाण्डेय, झिन्नेलाल यादव , नितिन चौबे , गौरव सिंह , सेराज अहमद , मोहम्मद आजाद आदि शामिल रहे।