संतकबीर नगर - धनघटा, बिड़हर घाट पर भव्य शिव मूर्ति का निर्माण सुभाष कसौधन के सौजन्य से बनाया जा रहा है जमीन के अंदर 15 फिट जमीन से मूर्ति तक ऊंचाई 30 फीट मूर्ति का ऊंचाई 19 फिट भव्य शिव मूर्ति बनाई जा रही है जिसकी लागत लगभग 20 लाख तैयार करने में लग सकता है मूर्तिकार रामदयाल साथ दो सहयोगी गंगा प्रसाद जितेंद्र विश्वकर्मा द्वारा बनाए जा रहा है मूर्तिकार ने बताया कि मूर्ति तैयार करने में कम से कम 6 माह की अवधि में तैयार किया जाएगा मूर्तिकार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मैं यह कलाकारी मुंबई से सीखा हूं और मैं संतकबीरनगर का निवासी हूं मूर्तिकार बनाने का ठेका ₹400000 में लिया है बिहार घाट के महन्त श्री श्री 108 श्री बाबा भूईलोटन दास जी है व्यवस्थापक वीरेंद्र दास हैं बिड़हर घाट पर एक मंदिर शिवलिंग की स्थापना हुई है दूसरा पूर्व कैबिनेट मंत्री शंख लाल माझी के द्वारा दुर्गा सहित नौ देवियों का एक मंदिर है प्रवचन कथा हेतु एक बड़ा सा हाल है दूसरी कार्य 65 फीट ऊंचाई का एक हनुमान जी का मूर्ति बनाई जा रही है यह एक रमणीय अस्थल के रूप से प्रसिद्ध होगा यहां वर्ष में मेला भी लगती हैं यहां पर यज्ञ भी हुआ करता है खास बात रही सीताराम नाम जप संकीर्तन निरंतर चलता रहता है