संतकबीरनगर । ( जितेंद्र पाठक) राज ग्लोबल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश्वर सिंह ने पूर्वी लद्दाख के गलवान में एलएसी पर शहीद हुए वीर सपूतों को अपनी आत्मिक श्रद्धांजलि देते हुए उनके साहस और पराक्रम तथा वीरता को नमन किया है। श्री राजेश्वर सिंह ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए राष्ट्र रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को देश हमेशा याद रखेगा। लेकिन भारत के वीर जवानों का बलिदान जाया ना जाए इसके लिए उन्होंने सभी भारत वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी भारत कायर चीन के सामानों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेगा तभी असल मायने में हम सब उन्हे सच्ची श्रद्धांन्जलि देगें।श्री सिंह ने कहा कि सभी भारत के लोगो को आक्रोशित होना चाहिए लोगों के भीतर आक्रोश इस कदर होना चाहिए की चाइना निर्मित उत्पादों का बहिष्कार करना चाहिए। चीन में बने सामान की न लेने की पूरे देश में मुहिम छेड़नी चाहिए चाहे गली मोहल्लों की दुकानों से भी चीन निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार होना चाहिए।उन्होने कहा कि देशभर से चीन के सामान का बहिष्कार पूरे भारत को प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि असल में चीन के रवैए को लेकर भारत बीते कुछ समय से काफी परेशान है। लेकिन अब यह परेशानी चीन ने इतनी बढ़ा दी है कि पानी सिर से ऊपर बहने लगा है चीन के मौजूदा कृत्य और हरकतों से न सिर्फ भारत सरकार गुस्से में है बल्कि आम हिंदुस्तानियों को भी अपना गुस्सा चरम पर पहुंचाना चाहिए और चीनी सामानों का पूरी तरह से बहिष्कार करना चाहिए तभी जाकर के जाकर हम अपने वीर शहीद जवानों सपूतों को असल मायने में सच्ची श्रद्धांजलि हम भारतवासी देंगे। हम सभी को आज यह संकल्प लेना है कि हम पूरी तरह से चीन के सामानों का बहिष्कार कर अपने भारत के सामानों का केवल उपयोग करेंगे।*