बस्ती। भारतीय जनता पार्टी के संवाद सम्पर्क अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार-2 की पहली वर्षगांठ पर सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों व जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ जन-जन से संपर्क व संवाद करते हुए पार्टी का परिवार संपर्क अभियान हर बूथ तक पहुंचकर हर घर की दहलीज पर दस्तक दे रहा है। प्रत्येक बूथ पर पार्टी के दो कार्यकर्ता शारीरिक दूरी, मास्क व सेनेटाइजर के उपयोग के साथ शासन व प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए जन सम्पर्क करते हुए पीएम मोदी का पत्र घर-घर तक पहुंचा रहे है। अभियान के अंतिम दिन सांसद हरीश द्विवेदी ने सोमवार को परिवार संपर्क अभियान के तहत कप्तानगंज, महादेवाऔर रुधौली विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया।
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू किये गये लाॅकडाउन से प्रभावित लोगों, अर्थव्यवस्था, रोजगार, कृषि एवं उद्योगों के लिए 20 लाख करोड़ रूपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करके आत्मनिर्भर भारत के अभ्युदय का सूरज उगाया है। जीडीपी के 10 प्रतिशत के बराबर इस पैकेज से एक नयी आर्थिक सभ्यता और एक नयी जीवन संस्कृति करवट ले रही है। इससे नये औद्योगिक परिवेश, अर्थतंत्र, व्यापार, राजनीतिक मूल्यों, विचारो, सामाजिक संगठनों के साथ नयी जिन्दगी की हवाएं लिए हुए आत्मनिर्भर भारत की एक ऐसी गाथा लिखी जायेगी, जिसमें राष्ट्रीय चरित्र बनेगा तथा राष्ट्र सशक्त होगा। मोदी एवं योगी के नेतृत्व की सरकार ने विभिन्न योजनाओं और ऐतिहासिक निर्णयों को हर दहलीज तक पहुंचाने का कार्य किया। कहा कि 130 करोड़ देशवासियों की जनशक्ति का संकल्प आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगा। सभी से निवेदन है कि मास्क अवश्य पहने, सेनेटाइजर का उपयोग करें, हाथ धोते रहे, दो गज की दूरी बनाये रखे तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार की गाइड लाइन का पालन करे।