बस्ती। 3 जून को आयकर व जीएसटी अधिवक्ता व भाजपा नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू भारत सरकार से पत्र के माध्यम से मांग किया है कि सभी प्रकार के लोन के ब्याज की दर को माफ किया जाए। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा लॉकडाउन के महीनों में मध्यवर्गीय परिवारों और व्यवसायियों को अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है और अभी तक कर भी रहे हैं, लॉकडाउन में देश की अर्थव्यवस्था के साथ साथ लोगों की भी अर्थ व्यवस्था को प्रभावित किया है ,ऐसे में मध्यमवर्गीय व व्यवसाई वर्ग काफी प्रभावित हुए हैं, सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला मध्यमवर्गीय परिवार व व्यवसाई वर्ग काफी परेशान है। सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज देकर देश की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने का जो ऐतिहासिक कार्य किया गया है वह काफी सराहनीय है। किन्तु ,मध्यमवर्गीय परिवार के लिए इस राशि मे अल्प स्थान है, मेरी भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार से मांग है कि मध्यमवर्गीय लोगो को व्यवसाय करने की अधिक वरीयता दी जाए। क्योंकि मध्यमवर्गीय परिवार व व्यवसाई वर्ग सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स देता है ,वह चाहे इनकम टैक्स के रूप में हो,जीएसटी के रूप में हो, या तमाम प्रकार के छोटे छोटे टैक्स के रूप में हो वह पूरे वर्ष सरकार को टैक्स देता रहता है ऐसे में सरकार को मध्यमवर्गीय परिवार की सुविधा का ध्यान रखते हुए लाकडॉउन के पीरियड के समय में बिजली का बिल का सरचार्ज, हाउस टैक्स, मोटर वाहनों के ब्याज, बैंक से लिए गये सभी प्रकार के ऋणो के व्याज,बच्चो के स्कूलों की फीस व मध्यमवर्गीय परिवार व छोटे व्यवसायियों द्वारा लिये गये छोटे लोन की ब्याज दर को माफ किया जाना चाहिये। आगे चलकर यही मध्यमवर्गीय परिवार स्थिति सामान्य हो जाने पर देश के विकास में अपना योगदान टैक्स के रूप में देता रहेगा।
करोना जैसी घातक बीमारी से लड़ने में केंद्र सरकार और राज्य सरकार का कदम बेहद सराहनीय है,ऐसे में सरकार द्वारा मध्यम वर्गीय परिवारों व व्यापारी वर्ग की चिंता कर उनके बारे में विचार करना चाहिए,और इस लाकडाउन के अंतर्गत आने वाले सभी प्रकार के ब्याज दरों को माफ करने की कृपा करें।इससे मध्यम वर्गीय परिवार व व्यवसाई वर्ग व आम जनता को बहुत राहत मिलेगा।