)
संतकबीरनगर। (जितेंद्र पाठक)जैसा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है वही अब छात्र छात्राएं आगामी कक्षा में प्रवेश लेंगे जिसको लेकर जिले के जीपीएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद, पंडित अंबिका प्रताप नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय डुमरी हरिहरपुर, पूर्वांचल स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुंडेरवा बस्ती, शुभी देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद और सूर्या कॉलेज ऑफ एजुकेशन मीरगंज में नए सत्र में प्रवेश प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू की जाएगी जिसको लेकर विद्यालय प्रबंधन तंत्र सारी तैयारियां पूरी कर ली है। नए सत्र में बीए, बीएससी एमए में नए सत्र में प्रवेश लिया किया जाएगा वही । वही काउंसलिंग के बाद B.Ed बीटीसी और M.Ed में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। विद्यालय संबंधित किसी भी जानकारी के लिए प्रबंध तंत्र ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है 9838323030,9452546063,9125419380 इन नम्बरो पर फ़ोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए सभी नियमों का पालन करते हुए 1 जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी आगे सरकार का जो निर्देश जारी होगा उसका भली भांति पालन किया जाएगा सरकार की जो भी गाइडलाइन जारी होगी उसके अनुसार कार्य किया जाएगा।