बस्ती, जिले में शुक्रवार को 11 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें एक मृतक भी शामिल है। मृतक का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकाल के तहत कराया जा चुका है। इसकी पुष्टि डीएम आशुतोष निरंजन की है।
उन्होंने बताया इस नए रिपोर्ट के आने में बाद जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 339 पहुंच गई है, जबकि अब तक 240 पॉजिटिव निगेटिव होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस रिपोर्ट के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 84 जबकि मृतकों की संख्या 15 पहुंच गई है।