बस्ती। जिले में बाहर से लौटे मजदूरों में एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से हर दिन संख्या बढ़ रही है। रविवार की सुबह बीआरडी मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में मां-बेटी सहित पांच नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। ये सभी मुंबई व दिल्ली से 22 से 24 मई के बीच अलग-अलग साधनों से आए थे।
इनमें से तीन को पचवस व मां-बेटी को कैली तथा आईटीआई में क्वारंटीन किया गया था। इनमें से दो को ओपेक चिकित्सालय कैली व तीन को रुधौली भेजा गया है। जिले में अब तक तकरीबन 45 हजार से अधिक लोग आ चुुके हैं। इन सभी की थर्मल स्कैनिंग कर क्वारंटीन कर दिया गया है। जिले के विभिन्न सेंटरों पर इन्हें रखा गया है। अब इनमें कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। 24 घंटे में रविवार को मिले पांच सहित कुल 13 लोग पॉजिटिव आए हैं। इन सभी को अलग-अलग लेवल वन व लेवल टू के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के एक मोहल्ले की निवासी व दिल्ली से आई मां-बेटी कोरोना संक्रमित पाई गई है। ये दोनो 23 मई को बस्ती आई थीं। मां को ओपेक चिकित्सालय कैली, जबकि बेटी को आईटीआई स्थित क्वारंटीन सेंटर में रख कर इनके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसी प्रकार विभिन्न साधनों से जिले के पैकोलिया व विक्रमजोत क्षेत्र के मुंबई से 22 व 24 मई को आए तीन व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हें रुधौली स्थित लेवल वन के अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। इन नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में संख्या 169 हो गई है, जबकि 43 ठीक होकर घर जा चुके हैं। पांच की अब तक मौत हो चुकी है और जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 121 पहुंच गई है। हालांकि ये सभी बाहर से आए मजदूर हैं और वे प्रशासन की पहल के चलते क्वारंटीन किए गए थे। बाद में रिपोर्ट आने के बाद इन सभी को अलग-अलग सेंटरों पर भर्ती कराया गया है। एसीएमओ डॉ. फख्रेयार हुसैन ने कहा कि रविवार को पांच नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इन सभी को कोविड-19 के अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। सभी का इलाज चल रहा है।