बस्तीः ताजा रिपोर्ट के अनुसार जनपद में आज कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या में 21 की बढ़ोत्तरी हो गयी। इनमे 20 की रिपोर्ट आई है और एक ट्रेन से आया यात्री बताया जा रहा है। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की सुख्या 284 तक पहुंच गयी है। अब तक 191 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 12 की डेथ हुई है।
जिले में कुल 81 एक्टिव केस हैं। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर इन आंकड़ों की पुष्टि नही की गयी है। रुधौली तहसील में तीन हॉटस्पॉट एरिया चिन्हित है। जिले में अब तक कुल 8107 सैंपल लिए गए हैं,जिसमें से 7287 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, आज 285 की रिपोर्ट आई है और 820 की रिपोर्ट प्रतीक्षा में है। आज की तिथि में 269 लोगों का सैंपल लिया गया है। एल 1 हास्पिटल जवाहर नवोदय विद्यालय में 28 तथा ओपेक चिकित्सालय कैली में 32 मरीजों का इलाज चल रहा है। लालगंत थाना क्षेत्र के पलहियो पुरवे पर एक युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं इसी थाना क्षेत्र के हथियांव में गुजरात से आये एक संदिग्ध की मौत हो गयी। कुदरहा सीएचसी के डाक्टर भी कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। गायघाट के आसपास पूर्व में कई मरीज मिले हैं। इसको लेकर इलाके में दहशत का माहौल है।