)
बस्ती। छह दिसंबर 2019 को शहर के मालवीय रोड स्थित आईसीआइसीआई बैंक की शाखा में 49 लाख रुपये की लूटपाट करने वाले गिरोह पर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
एसपी हेमराज मीणा का कहना है कि संगठित गिरोह बनाकर ये बदमाश अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए अपराध करते रहे।
इनमें विजय कश्यप निवासी हरीपुर बरसठी हरैया जौनपुर, हाल मुकाम ग्राम कुआटी थाना सादात गाजीपुर के अलावा अजय यादव निवासी साकिन बतौरिया थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर, साबिर अली निवासी बतौरिया थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर, अल्ताफ निवासी बकैनिया थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर हाल मुकाम भाईखल्ला, जयराजगली फिदवाली चाल प्रथम तल मुंबई और मो. इरशाद निवासी निमसराय मुंडेरा थाना धूमनगंज प्रयागराज शामिल है। 12 फरवरी 2020 को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरोह के लोगों की गिरफ्तारी की थी।