बस्ती। भारतीय भ्रष्टाचार अन्वेषण एवं उन्मूलन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी के संयोजन में लॉक डाउन के बाद से ही कलवारी, छावनी, रामजानकी मार्ग से जुड़े आस पास के गांवों में मास्क, सेनेटाइजर, साबुन आदि का वितरण कर लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी जा रही है।
राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि गंावों में कोरोना संकमण का खतरा बढ गया है। जब से बाहर से श्रमिकों का गांवों में आना शुरू हुआ लोग डरे हुये हैं। उन्होने लोगांे को सचेत किया कि जो लोग बाहर से आये हैं उनसे शारीरिक दूरी बनायें रखें और उन्हें प्रेरित करें कि वे कोरोन्टाइन स्थिति में नियमों का कड़ाई से पालन करें। उन्होने संकट के समय डा. प्रेम त्रिपाठी के सेवाओं को देखते हुये उनका मनोबल बढाया।
जरूरतमंदों को सामग्री वितरण में जवाहरलाल चौधरी, दीनानाथ चौधरी, राम सुन्दर चौधरी, कन्हैयालाल, रमेश तिवारी आदि योगदान दे रहे हैं।