संतकबीरनगर (जितेन्द्र पाठक)आज पूरे देश मे फादर डे बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा वही लोग फादर डे के दिन अपने पिता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे वही संतकबीरनगर जिले के सूर्या एकेडमी के एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फादर डे को अनोखे अंदाज में मनाया जहा बेटे अखंड प्रताप चतुर्वेदी और बेटी ने पिता को फ़ोटो फ्रेम भेंट कर आशिर्बाद प्राप्त किया तो वही डॉक्टर उदय ने फादर डे के अवसर अपने पिता होने का फर्ज निभाते हुए जब बेटे अखंड को जावा बाइक की चाभी सौपी तो बेटे अखंड के खुशी का ठिकाना न रहा बेटे अखंड ने पिता द्वारा तौफा पाकर अपने पिता से आशिर्बाद प्राप्त किया ।आपको बता दे कि यह तस्वीर संतकबीरनगर जिले के फादर डे की जहा सूर्या एकेडमी के निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फादर डे को अनोखे अंदाज में मनाया और बेटे को बाइक सौपी तो बेटे ने भी पिता उदय प्रताप चतुर्वेदी को फ़ोटो फ्रेम भेंट कर आशिर्बाद प्राप्त किया।इस अवसर डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि आज स्वर्गीय पिताजी की कमी खल रही है क्योंकि पिता जी के बताए गए मार्गो पर चलकर निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि पिता ही बेटे को आगे बढ़ने और उनको संस्कार देने अहम भूमिका निभाता है सभी को अपने बेटे की आवश्यकता को समझनी चाहिए और उनको अच्छे मार्ग की तरफ बढ़ने के लिए निरंतर प्रेरित करना चाहिए। इस दौरान एकेडमी की निदेशिका श्री मति सविता चतुर्वेदी,चिंता मणि उपाध्याय, सौरव सिंह,बलराम यादव,सुभाष तिवारी आदि लोगो मौजूद रहे।