बस्ती जिले में एक किशोरी को बहला-फुसला कर अश्लील वीडियो बनाने और दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने धमकी व दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया। गौर थाने की पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
13 वर्षीय किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर बेटी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया। यह भी आरोप लगाया कि उसने अश्लील वीडियो बना लिया और बाद में इसे वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया।
थाना प्रभारी अनिल कुमार दुबे ने बताया कि बुधवार देर शाम आईपीसी व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे के करीब हलुआ बाजार से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. भरत चौहान पुत्र रामदीन चौहान निवासी ग्राम छितहा थाना गौर जनपद बस्ती ।
गिरफ्तार करने वाले टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक गौर श्री अनिल कुमार दुबे
2.आरक्षी यशवंत यादव
3.आरक्षी उमेश यादव
4.महिला आरक्षी संध्या गुप्ता थाना गौर जनपद बस्ती ।