मुम्बई । अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र के तट से टकरा गया है. फिलहाल ये मुंबई पहुंच गया है. इसके चलते भारी बारिश हो रही है और तेजरफ्तार हवाएं चल रही हैं. इससे पहले इस शहर में कोई चक्रवाती तूफान एक सदी से भी पहले आया था. भारत की आर्थिक राजधानी पहले ही कोरोना वायरस संकट से जूझ रही है. यहां अब तक संक्रमण के करीब 40 हजार मामले आ चुके हैं. दो हफ्ते से भी कम समय के भीतर भारत से टकराने वाला यह दूसरा चक्रवाती तूफान है. हाल में अंफन तूफान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में काफी तबाही मचाई थी. इसने 70 से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी.
जिस तरह से निसर्ग की तीव्रता बढ़ी है उसे देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ट पर है. महाराष्ट्र और गुजरात में एनडीआरएफ की कई टीमें तैनात की गई हैं. इन दोनों राज्यों के अलावा दमन और दिउ व दादरा और नगर हवेली में भी अलर्ट है. इन सभी जगहों पर निचले इलाकों से लोगों को हटाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने खुद हालात की समीक्षा की है. प्रधानमंत्री ने लोगों से हर जरूरी सावधानी बरने को कहा है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लोगों से अपील की है कि वे घर में ही रहें.