बस्ती : स्वास्थ्य महकमे की एक लापरवाही कर्मचारियों की जान जोखिम में डाल सकती है। कोरोना वायरस की जांच के लिए प्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन के बजाय अप्रशिक्षित लैब सहायक से सैंपलिग कराई जा रही है। इस व्यवस्था पर कर्मचारी सवाल उठा रहे हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मरवटिया में बाहर से आने वाले कामगारों और अन्य संदिग्धों की कोरोना जांच के लिए सैंपलिग कराई जा रही है। इसके लिए यहां तैनात दो एलटी पूर्व में प्रशिक्षित किए गए थे। उनको कैसे सैंपल लेने हैं इसके तौर-तरीके बताए गए थे। लेकिन, मरवटिया में नियमों को ताक पर रखकर पीएचसी वाल्टरगंज में तैनात लैब असिस्टेंट (एलए) अश्वनी कुमार सिंह व पीएचसी चिलवनिया में तैनात इजराइल से सैंपलिग कराई जा रही है। बकायदा सीएचसी अधीक्षक ने ड्यूटी आदेश जारी किए हैं। प्रभारी सीएचसी अधीक्षक डा. बृजेश कुमार चौहान ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उन्होंने एलए की ड्यूटी सैंपलिग के लिए लगाई है।