देवरिया, व्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) देवरिया जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शैक्षणिक अभिलेख में हेरा फेरी कर नौकरी करने के मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल की एक वार्डन की नौकरी समाप्त कर दी है तथा कानूनी कार्यवाई करने के लिए पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया है। इस सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश नारायण श्रीवास्तव ने गुरूवार को बताया कि गोरखपुर के अलीनगर मुहल्ला के निवासी एक व्यक्ति दीपक कुमार ने शिकायत की थी। जिसकी जांच कराई गई तो यह सपष्ट हो गया कि कस्तूरबा स्कूल के वार्डन के पद पर रिचा वर्मा का चयन वर्ष 2019 में उसके शैक्षणिक अभिलेख के आधार पर की गई थी। तीन सदस्यीय टीम की जांच में पता चला कि शैक्षणिक अभिलेखों में कूट रचना की गई है।