बस्तीः बांसी रोड पर ढोरिका में स्थित मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल श्री कृष्णा मिशन अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत है। इससे जुड़ी सभी सुविधायें अस्पताल की ओर से मरीजों को प्रदान की जा रही हैं। चेयरमैन बसंत चौधरी ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि भारत सरकार की इस महत्वांकाक्षी योजना के तहत हर प्रकार के मरीजों के इलाज व आपरेशन की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है।
उन्होने कहा इस योजना के तहत डेंगू, मस्तिष्क ज्वर, सांस फूलना, हृदयरोग, बुखार, पेट सम्बन्धी रोग, निमोनिया, मलेरिया, पीलिया, पित्त की थैली की पथरी, अपेन्डिक्स, बवासीर, हार्निया, बच्चेदानी आदि के आपरेशन की सुविधायें उपलब्ध हैं। अस्पताल का उद्देश्य है कि इससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों।
डा. अजीज ने कहा कि अस्पताल की सेवाओं के बारे में जानकारी के लिये मो.न. 9984092900 पर संपर्क किया जा सकता है। यह भी कहा गया है कि कोरोना वायरस से फैले संक्रमण काल में सभी तरह के एहतियात बरते जा रहे है साथ ही लाउडस्पीकर के जरिये मरीजों और तीमारदारों को कोविड प्रोटोकाल की जानकारी देते हुये उन्हे जागरूक किया जा रहा है।