बस्तीः होम्योपैथिक दवा ‘आर्सेनिक एलबम’ कोरोना वायरस से लडने में सक्षम है। इसमे रोग प्रतिरोधक क्षामता बढ़ाने की अद्भुत शक्ति है जो व्यक्ति को कोरोना से लड़ने की ताकत देता है। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की ओर से इस संदर्भ में पहले ही गाइडलाइन जारी हो चुकी है। यह बातें आयुष चिकित्साधिकारी डा. वीके वर्मा ने कही। वे अपने निजी अस्पताल गोटवा में आये हुये मरीजों को आर्सेनिक एलबम दवा निःशुल्क बांटकर उन्हे जागरूक कर रहे थे। डा. वर्मा बस्ती जनपद मुख्यालय पर जिला अस्पताल के आयुष विंग में तैनात है। डा. वर्मा ने कहा कोरोना वायरस का खतरा सामान्य तौर पर उन लोगों को है, जिनकी शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है।
सर्दी-खांसी, जुकाम व सांस लेने में परेशानी, शरीर दर्द होने पर ‘आर्सेनिक एलबम’ -30 नाम की होम्योपैथिक दवा का तीन दिन खाली पेट लेना है। जरूरत महसूस होने पर इसी तरह एक महीने बाद भी इसे लिया जा सकता है। कोरोना हो जाये और बाद में इलाज हो, तरह तरह की परेशानियां हों, परिवार से लेकर प्रशासनिक अमले तक सभी परेशान हों इससे बेहतर है अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखें जो आपकी शरीर पर कोरोना वायरस के संक्रमण का असर नही होने देगा। आयुष मंत्रालय ने एक एडवायजरी जारी करके कोरोना वायरस से बचाव के लिए ‘आर्सेनिक एलबम’ -30 दवा के सेवन करने की बात कही है।
प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इस दवाई को दिन में तीन बार लेना होता है। जरूरत पड़ने पर बाद में कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फिर भी यह बीमारी ठीक नहीं होती है, तो डाक्टर से परामर्श लेना चाहिये। आमतौर पर एक हफ्ते में व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हो जाता है। ‘आर्सेनिक एलबम’ वायरल के सभी लक्षणों पर काम करती है। इसलिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए यह दवा कारगर है बचाव और इलाज दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है डॉक्टर वर्मा यह कम प्रतिरोधक क्षमता वालों में व्यक्तियों में फेफड़ों को प्रभावित करता है ऐसे में जुखाम सर्दी , नाक से पानी आना सिर दर्द होना और बुखार खांसी को दूर करने के लिए लाभदायक है।