बस्ती। नगर पालिका परिषद बस्ती ने शासन द्वारा नामित सभासदों का शपथ ग्रहण तथा बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी शासन द्वारा नामित पाॅच सदस्यों पभाकर मणि त्रिपाठी, अतुल सिंह, अष्वनी श्रीवास्तव, कन्हैया लाल एवं श्रीमती इंन्द्रावती सोनकर को उपजिलाधिकारी बस्ती सदर श्रीप्रकाष शुक्ला द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया।
तत्पष्चात सदन की बैठक नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी सदन की बैठक में वर्ष 2020-21 का प्रस्तावित बजट 77 करोड़ 43 लाख 44 हजार उन्यासी रूपये मात्र ध्वनिमत से पारित हुआ जिससे विकास कार्य सहित अन्य बुनियादी कार्य कराया जायेगा। सदन को संबोधित करते हुए श्रीमती रूपम मिश्रा ने कहा कि आप सभी सभासदों के सहयोग से नगर पालिका परिषद बस्ती निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है आने वाले समय में शहर के प्रत्येक वार्डो में खराब हो चुकी सड़को तथा नालियों का पुनः निर्माण कराया जायेगा। बैठक का संचालन प्रभारी अधिषाषी अधिकारी घनष्याम चित्रगुप्त ने किया।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सांसद श्री हरीष द्विवेदी जी ने नव मनोनीत सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि बस्ती नगर पालिका निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है आने वाले समय में मा0 अध्यक्ष एवं आप सभी सभासदों के साथ मिलकर नगर पालिका परिषद को विकास के पथ पर और आगे लेजाने का प्रयास करूॅगा।
इसी क्रम में सदर विधायक श्री दयाराम चैधरी ने नगर पालिका को विकास के पथ पर आगे लेजाने के लिए अपने पूर्ण सहयोग की बात कहीं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महेष शुक्ला, भाजपा वरिष्ठ नेता श्री पुष्कर मिश्रा सभासदगण, प्रमोद कुमार, डब्लू सोनकर, श्रीमती शांन्ति शुक्ला, मो0 सिद्वीक, चुनमुन लाल, श्रीमती माया देवी, दिनेष गुप्ता, अब्दुल अजीज, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती पूनम शुक्ला, मो0 अहमद, श्रीमती निषान बानों, कृष्ण कुमार पाण्डेय, श्रीमती मीरा राय, श्रीमती पूनम श्रीवास्तव, कृष्ण गोपाल चैधरी, कमरूल हुदा, मो0 इद्रीष, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, परमेष्वर शुक्ला, दीप आनन्द, श्रीमती शालू यादव अवर अभियंता अषोक सिंह, सफाई निरीक्षक सोम कुमार, दिनेष वर्मा, प्रकाष निरीक्षक घनष्याम शुक्ला, लेखाकार राजकुमार लाल श्रीवास्तव, वेद प्रकाष पाण्डेय, गिरीष सिंह, शुभम यादव, नीरज गुप्ता सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।