बस्तीः लालगंज थाना क्षेत्र के खैराटी गांव में ग्राम समाज की जमीन की पैमाइस के विवाद को लेकर प्रधान के सहयोगियों द्वारा दलित बिरादरी के लवकुश राना को एकजुट होकर मारने पीटने व जातिसूचक गालियां देने के मामले पुलिस ने छः लोगों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुंकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में शिवप्रसाद पुत्र शिवसम्पत्ति यादव, संजय पुत्र राधेश्याम यादव, राजबहादुर पुत्र हरिराम यादव, भीम यादव पुत्र झिनकान, राकेश पुत्र रामसुरेश यादव, अरविन्द पुत्र दूधनाथ यादव साकिनान खैराटी थाना लालगंज शामिल हैं। घटना 04 जून की है। लवकुश राना ने गांव में प्रधान द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार की शिकायत विभिन्न स्तरों पर किया है, कई मामलों में जांच भी चल रही है।
इसी खुन्दस में राजस्व व पुलिस टीम की मौजूदगी में प्रधान के सहयोगियों ने पैमाइश को गलत बताकर आपत्ति करने पर लवकुश राना की पिटाई कर दी। स्थानीय पुलिस मामले में कार्यवाही करने की बजाय लीपापोती करती रही, पीड़ित ने 06 जून को जिलाधिकारी से मिलकर प्रकरण को सज्ञान लेने का आग्रह किया। उन्होने अभियोग पंजीकृत कर न्यायसंगत कार्यवाही का आदेश पुलिस अधीक्षक को दिया। यद्यपि यह आदेश एक हफ्ते तक जिलाधिकारी कार्यालय के शिकायत प्रकोष्ठ में पड़ा रहा। पीड़ित द्वारा खोजबीन करने पर यह आदेश एसपी तक पहुंचा और अंततः लालगंत पुलिस को। ऊपरी दबाव देखकर स्थानीय पुलिस को आखिरकार इस मामले में मुकदमा दर्ज करना पड़ा।