कल कहते थे हम गले मिलो,
यह दूरी प्रिये मिटाओ तुम।
’वर्मा’ नफरत करना छोड़ो,
हॅस हॅस कर हाथ मिलाओ तुम।
पर आज स्थिति यह आयी,
दूरी अब हमें बढ़ाना है।
कहना होगा प्रिये दूर रहो,
दिल से दिल नही मिलाना है।
यह प्यार वार की बाते अब,
लगता है ’वर्मा बेमानी।
मन पर अपने संयम रक्खो,
मत करो आज तुम मनमानी।
आयी है दुख की आज घड़ी,
हमको धीरज रखना होगा।
कोरोना जैसी बीमारी से,
आज हमें बचना होगा।
डॉ.वी.के.वर्मा
चिकित्साधिकारी,
जिला चिकित्सालय बस्ती।
मो. नं. 9415163328