बस्ती। करीब एक साल पहले हृदयगति रूकने से शिक्षक नेता शांतिभूषण त्रिपाठी की मौत हो गयी थी। तब से लेकर लगातार बस्ती में हृदयरोग विशेषज्ञ की तैनाती को लेकर समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह लगातार संघर्ष कर रहे हैं। राना के शांतप्रिय आन्दोलन से विवश होकर पूर्व में एडी हेल्थ ने एक हृदयरोग विशेषज्ञ को तैनात किया था, लेकिन वह उच्चस्तर का छलावा साबित हुआ। डाक्टर ने ज्वाइन किया और छुट्टी लेकर गायब हुआ तो आज तक नही लौटा।
दो दिन पहले माही की मौत ने सारे जख्मों को ताजा कर दिया। शांतिभुषण त्रिपाठी और माही जैसे अनगिनत हृदयरोगी प्रशासनिक संवेदनहीनता की भेंट चढ़ चुके हैं। ताजा मामले से आहत होकर राना दिनेश प्रताप सिंह ने गांधी कला भवन स्थित बापू की प्रतिमा के समक्ष बेमियादी उपवास शुरू कर दिया। राना दिनेश प्रताप सिंह का माही की मौत के बाद आहत होना इसलिये लाजिमी है कि उन्होने लखनऊ दिल्ली, हर जगह माही का इलाज कराया।