बस्ती। । वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के मद्देनजर प्रेस क्लब बस्ती द्वारा पत्रकारिता दिवस आज (ऑनलाइन) वर्चुवल तरीके से मनाया गया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र पाण्डेय, अनिल कुमार श्रीवास्तव, मजहर आजाद, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने ऑनलाइन अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के दिन ही सन् 1826 में पं0 युगुल किशोर मिश्र द्वारा उदण्ड मार्तण्ड का प्रकाशन कर हिन्दी भाषाई अखबार आरम्भ किया था। लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में पत्रकारों एवं अखबार जगत को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पत्रकार आज के वैश्विक महामारी में भी अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने कार्यों का निर्वहन कर रहा है। इस विषय में सरकार को गम्भीरता के साथ सोचना चाहिए और कर्मचारियों की भांति पत्रकारों को भी वैश्विक महामारी में सहायता प्रदान करनी चाहिए।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने कहा कि पत्रकार आज समस्त सुखों का परित्याग कर कोविड-19 जैसे वैश्विक महामारी के बीच अपनी सेवाएं देश को दे रहा है। सरकार को पत्रकारों के हित के लिए गंभीरता से सोचना चाहिए।
प्रेस क्लब संरक्षक प्रकाश चन्द्र गुप्ता, पत्रकार पत्रकार पुनीत ओझा, रामकृष्ण लाल जगमग, एस0के0 सिंह, महामंत्री रमेश चन्द्र मिश्र, राकेश चन्द्र बिन्नू, वशिष्ठ कुमार पाण्डेय, रजनीश त्रिपाठी, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, सोहन सिंह, विपिन बिहारी त्रिपाठी, राघवेन्द्र सिंह, सुनील मिश्र, मनोज यादव, राकेश गिरि, अरूणेश श्रीवास्तव, सुनील पाण्डेय, हरिओम लल्ला, राजेन्द्र कुमार उपाध्याय, अमित सिंह, डा0 वी0के0 वर्मा, काशी दूबे, राकेश तिवारी, महेन्द्र तिवारी, प्रमोद श्रीवास्तव ने ऑनलाइन अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता करना आसान नहीं है लेकिन विपरीत परिस्थिति में अवसर मानकर कार्य करने की जरूरत है। पत्रकार समाज का आईना है, वह समाज की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करता है। साथ ही साथ सभी पत्रकार बन्धुओं को पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी। डा0 वी0के0 वर्मा एवं रामकृष्ण लाल जगमग ने पत्रकारिता पर कविता पाठ भी किया।
ऑनलाइन वर्चुअल तरीके से पत्रकार लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, राजेन्द्र नाथ तिवारी, जयंत मिश्रा, अशोक कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती कमलेश गुप्ता, स्कन्द शुक्ल, गौकरन नाथ पाण्डेय, बृजेश प्रताप सिंह, धु्रव पाण्डेय, बृजेन्द्र तिवारी, कृष्ण कुमार उपाध्याय, कौशल किशोर श्रीवास्तव, संदीप गोयल, शिवराज सिंह, कृष्णदेव मिश्र, सुशीला मानव, संजय अग्रवाल, शिवप्रकाश गौड, सुदृष्टि नारायण त्रिपाठी, चन्द्र प्रकाश शर्मा, अभिनव कुमार दूबे, डा0 दिव्या तिवारी, सैयद जीशान हैदर रिजवी, काजी मुनीर अहमद, सुरेश कुमार सिंह गौतम, नसीबदार, गुलाम नबी आजाद, राघवेन्द्र प्रसाद मिश्रा, रामेश्वर दत्त ओझा, विश्राम प्रसाद, संजय शुक्ल, बृजेश शुक्ल, संदीप शुक्ल, जगवीर सिंह, प्रवीण कुमार पाण्डेय, चन्द्रभूषण श्रीवास्तव, उमेश कुमार, अशोक श्रीवास्तव, वसीम अहमद सिद्दीकी, मो0 शहंशाह आलम, रियाज अहमद, जयप्रकाश उपाध्याय, तवरेज आलम, अजय श्रीवास्तव, शिवशंकर लाल श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार सिंह, प्रेमनाथ गौड़, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, कामेश्वर नाथ ओझा, ओमप्रकाश त्रिपाठी, इमरान अली, विवेक कुमार चौधरी, संदीप कुमार ओझा, लव कुमार अग्रवाल, पराशर प्रसाद पाण्डेय, पंकज कुमार सोनी, दयाशंकर सिंह, दिनेश सिंह, राजेश शंकर मिश्र, लालू प्रसाद यादव, प्रेरक कुमार मिश्र, सलामुद्दीन कुरैशी, अनुराग श्रीवास्तव, आकाश चन्द्र गुप्ता, अजय किशोर श्रीवास्तव, विकास चन्द्र गुप्ता, आदित्य कुमार पाण्डेय, विवेक गुप्ता, संजय विश्वकर्मा, डा0 सत्यव्रत द्विवेदी, राजकुमार शुक्ला, पारसनाथ मौर्य, आनन्द कुमार गुप्ता, अरूण पाठक, देवेन्द्र पाण्डेय, अनिल श्रीवास्तव भेलखा, राजेश पाण्डेय, लवकुश सिंह, सद्दाम हुसैन, दिनेश पाण्डेय, कौशल ओझा, संजय राय, कौशलेन्द्र प्रसाद मिश्र, रहमान अली सहित जनपद के अन्य पत्रकारों ने ऑनलाइन एवं दूरभाष से सभी को पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी है।