बस्ती। कोरोना महामारी को लेकर जहा पूरे देश मे लॉक डॉउन है और लोग अपने घरों में है लोगों को बाहर न जाने की सलाह दी जा रही है वही इस लॉक डॉउन के चलते सभी स्कूल और कॉलेज बंद है जिससे बच्चों की शिक्षा पर काफी प्रभाव पड़ रहा जिसको लेकर बी डी ग्लोबल एकेडमी अकसड़ा ने अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए ऑनलाइन क्लास के जरिये घर बैठे बच्चों को शिक्षित कर रहे है और बच्चे ऑनलाइन क्लास के माध्यम से घर बैठे शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यालय के इस मुहिम की पूरे जिले में सराहना हो रही है ।
बी डी ग्लोबल एकेडमी के डायरेक्टर श्याम लाल चौधरी
ने कहा की लॉक डॉउन के चलते बच्चों की पढ़ाई बर्बाद न हो इसी को लेकर ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की गई है। जहा बच्चे अपने घरों पर रहकर ऑनलाइन क्लास के माध्यम उनको बी डी ग्लोबल एकेडमी के कुशल शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जा रहा है जिससे उनका शिक्षक स्तर बढ़ सके।
उन्होंने कहा कि जब तक लॉक डॉउन रहेगा ।ऑनलाइन क्लास के माध्यम से बच्चों को शिक्षित किया जाता रहेगा। श्यामलाल चौधरी ने सभी छात्र छात्राओं से अपील की है कि वो अपने घरों में रहे साफ सफाई पर ध्यान दे जिससे कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके।