बस्ती।शासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार माह-जून, 2020 के प्रथम चक्र 01 जून से 11 जून तक नियमित खाद्यान्न का वितरण तथा प्रवासी/अवरूद्ध प्रवासी मजदूरों के नाम से जारी अस्थायी राशन कार्डों पर खाद्यान्न का वितरण निम्नानुसार कराया जायेगा:-
• अन्त्योदय योजना के समस्त कार्डधारकों तथा पात्र गृहस्थी योजना के ऐसे कार्डधारक जो मनरेगा जॉबकार्डधारक हैं, श्रम विभाग के पंजीकृत श्रमिक अथवा नगर निकाय के पंजीकृत श्रमिक हैं, को नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण कराया जायेगा। इसमें अत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 20 किग्रा0 गेंहू व 15 किग्रा0 चावल तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को प्रति यूनिट 03 किग्रा0 गेंहू व 02 किग्रा चावल नि:शुल्क वितरित कराया जायेगा।
• पात्र गृहस्थी योजना के सामान्य कार्डधारकों को पूर्व की भांति ही निर्धारित शुल्क लेकर खाद्यान्न का वितरण कराया जायेगा।
• इसी के साथ अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी योजना के समस्त कार्डधारकों में प्रति कार्डधारक 01 किग्रा0 की दर से नि:शुल्क चने का भी वितरण कराया जायेगा। इस हेतु कार्डधारकों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
• प्रवासी/अवरूद्ध प्रवासी मजदूरों के अस्थायी जारी कराये गये राशन कार्डों पर आत्मनिर्भर भारत योजनान्तर्गत आवंटित खाद्यान्न का वितरण प्रति यूनिट/सदस्य 05 किग्रा0 खाद्यान्न (03 किग्रा गेंहू व 2 किग्रा चावल) तथा प्रति कार्डधारक 01 किग्रा चना का नि:शुल्क वितरण कराया जायेगा। इस हेतु कार्डधारकों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।