बस्तीः जनपद में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। आज एक और कोरोना मरीज की मौत हो गयी। 60 वर्षीश् मेवालाल दिल्ली से एक सप्ताह पहले अपने गांव रूधौली थाना क्षेत्र के पड़रिया आया। बुखार होने पर उसने हनुमानगंज में अपना इलाज कराया। लेकिन लाभ न मिलने पर सीएचसी रूधौली और जिला अस्पताल भेजा गया। 24 मई को उसकी मौत हुई थी। जांच हेतु भुजा गया सैम्पल आज पाजिटिव आ गया। ताजा आंकड़ों की बात करें तो मृतक को लेकर आज मिले 8 मरीजों को मिलाकर 164 संक्रमित हुये। जिसमें 41 डिस्चार्ज हुये और 5 की मौत हो गयी। अब एक्टिव केस 118 हैं। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर इसकी पुष्टि नही हुई है।