बस्ती। सम्पूर्ण विश्व में फैली नोवेल कोरोना वायरस (कोविड 19) के संकट के दृष्टिगत जनसामान्य के चिकित्सा एवं चिकित्सालायों के सुदृढ़ीकरण हेतु विधायक कप्तानगंज सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल ने मुख्य विकास अधिकारी को अपने विधायक निधि से एक करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत करने तथा विधानसभा अध्यक्ष को मुख्यमंत्री द्वारा सृजित उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड में एक माह का वेतन जमा करने के सम्बन्ध में पत्र लिखा है। इससे पूर्व भी विधायक कप्तानगंज सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल ने पत्रकारो को कोरोना से बचाव हेतु सुरक्षा सामाग्री उपलब्ध करवाने के सम्बन्ध में दस लाख रूपये निधि से देने का भी प्रस्ताव सीडीओ को भेजा था।
उक्त जानकारी विधायक कप्तानगंज प्रतिनिधि गण ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए बताया कि विधायक कप्तानगंज इस महामारी में जरूरतमंदो की सहायता हेतु कटिबद्ध है। विधायक सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल द्वारा निरन्तर जरूरतमंदो में राशन, खाने पीने की सामाग्री, दवायें, मास्क, सेनेटाइजर तथा गांवो में सेनेटाइजर का छिड़काव कराने हेतु निर्देश दिया जाता रहा है। विधायक कप्तानगंज के प्रतिनिधि गण ने बताया कि विधायक ने अपने निधि से पूर्व भी सहायता राशि निर्गत करने हेतु सीडीओ को पत्र लिखा था। एक करोड़ की धनराशि विधायक निधि से स्वीकृत होने पर जरूरतमंदो को काफी राहत पहंुचेगा। विधायक प्रतिनिधि गण ने बताया कि विधायक कप्तानगंज समय-समय पर लोगो को वीडियो काफ्रेन्सिंग के जरिए जागरूक भी कर रहे है। विधायक ने मुख्य विकास अधिकारी को लिखे गये पत्र में अनुरोध किया है कि कृपया अग्रिम कार्यवाही करने का कष्ट करें जिससे निधि की धनराशि को लोगो की राहत कार्य के उपयोग में लाया जा सके तथा विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया है कि एक माह का वेतन मुख्यमंत्री द्वारा सृजित उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड में जमा कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने की कृपा करें। विधायक कप्तानगंज के इस प्रयास की सभी ने सराहना किया है।