बस्ती । बस्ती सदर विधायक दयाराम चौधरी ने कोरोना संकट के दौरान गुरूवार को ग्रामसभा भद्रेश्वर नाथ, डारीडीहा,मिश्रौलिया आदि क्षेत्रों में जरूरतमंदों को राशन, सब्जी, साबुन, मास्क आदि का वितरण किया। लोगों से कहा कि वे लॉक डाउन का कडाई से पालन करें। बताया कि कृषि कार्य हेतु सरकार ने अनुमति दिया है और 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद भी शुरू हो जायेगी। लोग खेतों में भी सोशल डिस्टेन्स का कडाई से पालन करें जिससे कोरोना वायरस को पराजित किया जा सके।
सदर विधायक दयाराम चौधरी ने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों, राशन की दूकानों से खाद्यान्न वितरण व अन्य योजनाओं की जानकारी दी। खाद्यान्न आदि के वितरण में मुख्य रूप से डारीडीहा प्रधान राम रूप चौधरी, भदेश्वरनाथ के प्रधान इंद्रेस्वर गिरी, मिश्रौलिया प्रधान गणेश प्रसाद, जगदम्बा चौधरी आदि ने सहयोग किया।
विधायक दयाराम चौधरी ने गरीबों में बांटे खाद्यान्न, दिया सुझाव
0
April 09, 2020
Tags