बस्ती, । उ.प्र. पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार आर्या ने डीपीआरओ से मिलकर सफाईकर्मियों का 50 लाख का बीमा कराये जाने सम्बन्धी सरकार के निर्णय की सराहना करते हुये सहयोग के लिये उनके प्रति आभार जताया है। श्री आर्या ने यह भी कहा कि निदेशक पंचायती राज द्वारा भेजे गये पत्र में सफाईकर्मियों को उनके तैनाती स्थल पर राजस्व गावों में भेजने का स्पष्ट आदेश दिया गया है। इसको लेकर सफाईकर्मी बार बार मांग करते रहे। तमाम सफाईकर्मियों को अधिकारियों के निजी कार्य एवं गौशालाओं में पशुओं की देखरेख के लिये रखा गया है, जिसको लेकर कई बार आक्रोश उपजा है।
पंचायतीराज निदेशक के पत्र से सफाईकर्मियों को राहत मिली है। डीपीआरओ से मिलने वालों में संघ के महामंत्री रूद्रनरायन उर्फ रूदल, अरूण कुमार, गोरखनाथ, मो. कलीम तथा राजेश गुप्ता आदि शामिल थे। सभी ने बीमा सुविधा दिये जाने तथा सफाईकर्मियों को राजस्व गावों में तैनात किये जाने सम्बन्धी सरकार के निर्णय को सराहा है। इस मामले में जब डीपीआरओ से बात की गयी तो उन्होने कहा पंचायतीराज निदेशक के पत्र पर कार्यवाही शुरू हो गयी है, आदेश का अमल होगा, रही बात गौशालाओं से सफाईकर्मियों को हटाने की तो ग्राम पंचायत गांव की सरकार है। वह चाहे तो सफाईकर्मियों से गौशालाओं में काम ले सकती है। उसे सरकार ने पर्याप्त अधिकार दिये हैं।