बस्ती : शहर का अतिसंवेदनशील मोहल्ले तुर्कहिया और बेलवाडाड़ी मिल्लतनगर से बुधवार को तीन संदिग्धों को स्वास्थ्य विभाग ने उठाया। इन सभी को मेडिकल कालेज के ओपेक चिकित्सालय कैली में क्वारंटाइन किया गया। कोरोना वायरस जांच के लिए इन सभी का सैंपल लिया गया है।
सूचना पर रैपिड रिस्पांस टीम एंबुलेंस और पुलिस बल के साथ पहले तुर्कहिया में पहुंची। यहां कोरोना पाजिटिव मृतक और गिदही खुर्द गांव निवासी कोरोना पाजिटिव के संपर्क में आए दो लोगों को उठाया। साथ ही बेलवाडाड़ी मिल्लतनगर निवासी एक युवक को भी उठाया। इन सभी को कैली में भर्ती कराया गया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि तीनों संदिग्ध कोरोना पाजिटिव मृतक और कोरोना संक्रमित गिदही खुर्द निवासी के संपर्क में आए थे। एहतियातन इन सभी को भर्ती कराया गया है। जांच के लिए सैंपल लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि इन तीनों को कोरोना का संक्रमण है कि नहीं है।