नयी दिल्ली। देशभर में अब तक तब्लीगी जमात के सदस्यों और उनके संपर्क में आए करीब 22,000 लोगों को पृथक वास में रखा गया है। दैनिक प्रेसवार्ता के दौरान गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिल श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ समन्वय स्थापित करके बड़े पैमाने पर प्रयास कर तब्लीगी जमात के सदस्यों और उनके सपंर्क में आए लोगों की तलाश की।
उन्होंने कहा कि यहां गृह मंत्रालय की ओर से संचालित होने वाले नियंत्रण कक्ष के जरिए चौबीस घंटे लॉकडाउन (बंदी) से संबंधित सभी मुद्दों की निगरानी की जा रही है। साथ ही श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के करीब 200 कर्मी जमीनी स्तर पर इससे जुड़े हैं।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
रहना है हर