संतकबीरनगर (जितेंद्र पाठक) । बीते शुक्रवार को विकास खण्ड बघौली ब्लाक के बनाए गए स्टेटिक मजिस्ट्रेट अवधेश मणी त्रिपाठी,चौकी इंचार्ज बघौली वीरेंद्रसिंह यादव पहुंचे उतरावल के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर जहां पर दिल्ली महाराष्ट्र कानपुर आगरा से आए हुए व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। और उन्हें पूर्व माध्यमिक विद्यालय उतरावल पर ही रखा गया है। उनके खाने-पीने से लेकर के आदि समस्त समुचित व्यवस्थाओं को देख करके स्टेटिक मजिस्ट्रेट अवधेश मणी त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत उतरावल के प्रधान प्रतिनिधि,बीर बहादुर राय उर्फ भीम राय की बहुत ही सराहना किये। उपस्थित कोरेनटाइन किए हुए व्यक्तियों से पूछने पर उन लोगों ने कहा कि हम लोगों को आज 13 दिन बीत चुके हैं परंतु किसी भी सामान की आवश्यकता महसूस ही नही हुई और जरूरत भी नहीं पड़ी कि किसी से कहने की जो भी आवश्यकता हुई वह पहले से ही ग्राम पंचायत प्रधान ईन्द्रावती देबी के द्वारा मुहैया कराया गया था पूरे मामले को देखते हुए स्टेटिक मजिस्ट्रेट बघौली परिक्षेत्र के अवधेश मणी त्रिपाठी ने काफी सराहना किया। उन्होंने अपने मुखारविंद से यह तक कह दिये कि विकासखंड बघौली के किसी ग्राम पंचायत में क्वॉरेंटाइन किए हुए प्राथमिक विद्यालय हो या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर लोगों ने ऐसी सराहना अपने मुंह से नही किये और ही तारीफ ही सुनी हमने शिकायत के अलावा जो हमको उतरावल ग्राम पंचायत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर मिला।वह बहुत ही सराहनीय है। उपस्थित हुए लोगों ने बताया प्रधान प्रतिनिधि बीर बहादुर राय उर्फ भीम राय के बारे मे काफी अच्छा लगा और लोगो ने काफी सराहना किये ही जा रहे थे। बघौली चौकी इंचार्ज ने भी काफी तारीफ की बीर बहादुर राय उर्फ भीम राय उतरावल ग्राम पंचायत के प्रधान की कोरेनटाइन हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय उतरावल पर पहुचे इस्टेटिक मजिस्ट्रेट बघौली क्षेत्र से बनाये गये आर ई डी विभाग के अवधेश मणी त्रिपाठी और चौकी प्रभारी बघौली वीरेंद्र सिंह यादव ने लिया जायजा सभी चीजे मिली पूर्ण अवधेश मणी त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिध,बीर बहादुर राय उर्फ,भीम राय की काफी सराहना किये अच्छी व्यवस्था को लेकर के कोरेनटाइन हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय उतरावल पर आदि लोग उपस्थित रहे। सचिन राय, राम नरेश राय,उदय भान राय, अजय राय,प्रभु राय, रामअचल,भोला, प्रेम चन्द्र,राम शब्द, धर्मेन्द्र,हरिश्चन्द्र,जितेंद्र,फूल देव निशांन्यत, प्रभु राय आदि लोगों।
स्टैटिक मजिस्ट्रेट जायजा लेने पहुंचे उतरावल के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर--प्रधान प्रतिनिधि बीर बहादुर राय
0
April 11, 2020
Tags