बस्ती। संकट के समय में सोशल मीडिया भी जागरूकता का सशक्त माध्यम बन गया है। बस्ती डायरेक्टरी के डायरेक्टर विमल पाण्डेय लगातार कोरोना वायरस से बचाव, जागरूकता को लेकर डिजिटल प्लेट फार्म पर मुहिम चला रहे हैं।
विमल पाण्डेय ने बताया कि कुछ लोग इस प्रभावी माध्यम का दुरूपयोग कर अफवाह फैलाते हैं जिससे समस्यायें बढ जाती है। यदि इसका सदुपयोग हो तो लॉक डाउन के समय में यह प्रभावी ढंग से लोगों को सचेत करने के साथ ही संकट के समय मददगार भी साबित हो सकता है। सोशल मीडिया पर इनकी मुहिम सेल्फी विथ बुक, अल्पसंख्यक समुदाय वीडियो, सेल्फी विथ होम, रिंग टू फ्रेंड्स, डॉक्टर्स वीडिओ को काफी सराहना मिली है।
बताया कि सोशल मीडिया पर आवाहन से अब तक बस्ती में खाद्यान्न बैक, बेजुबान पॉइंट, राहत पैकेट, 23 हजार का आर्थिक दान व 10 गत्ता रस का सहयोग प्राप्त हुआ है जिसे जिलाधिकारी आशुतोष रंजन को उपलब्ध करा दिया गया है जिससे वह पात्रों तक पहुंच सके।
विमल पाण्डेय ने बताया कि फेसबुक लाइव में सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक सीपी शुक्ला, राकेश चतुर्वेदी, अज्जू हिंदुस्तानी, सदर विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ला, प्रधानाचार्य योगेश शुक्ला, संजीव पाण्डेय, प्रो.सुहासिनी सिंह महिला पीजी कालेज, अमरमणि पाण्डेय, संजय द्विवेदी, अल्पसंख्यक समुदाय से फैजी दादा,काजी फरजान, मगफूर समाजसेवी संगठन से कुलविंदर सिंह, नंद किशोर साहू सुनील गुप्ता आदि ने पहल को सराहा है।
सोशल मीडिया पर विमल चला रहे हैं रचनात्मक मुहिम
0
April 08, 2020
Tags