सिद्धार्थनगर ।सिद्धार्थनगर के इटवा तहसील क्षेत्र में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट स्क्रीन पॉजिटिव (संदिग्ध) आई है। बताया जा रहा था कि युवक 30 मार्च को कोरोना से मरे बस्ती के हसनैन अली के जनाजे में शामिल हुआ था।
बुधवार शाम तक उसकी फाइनल रिपोर्ट आने की सम्भावना थी लेकिन देर रात तक यह रिपोर्ट नहीं आई।
युवक, सिद्धार्थनगर के बिस्कोहर का रहने वाला है। अभी तक सिद्धार्थनगर में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया था। इस युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका ने सिद्धार्थनगर के स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को अलर्ट कर दिया है।गौरतलब है कि हसनैन के जनाजे में शामिल होने की सूचना के तुरंत बाद प्रशासन ने इस युवक सहित 15 को क्वारंटीन में भेज दिया था।
जनाजे में शामिल रहे अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। युवक के स्क्रीन पॉजिटिव पाए जाने की सूचना पर सिद्धार्थनगर के बिस्कोहर में युवक के मोहल्ले के आसपास के दो सौ मीटर इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है।