बस्ती। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह के संयोजन में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच लॉक डाउन के कारण कोई भूखा न रहे इस उद्देश्य से राहत सामग्री का वितरण लगातार जारी है। दुबौलिया विकासखंड के हरिपालपुर तथा राहगीरो में राहत सामग्री वितरित किया गया। बलविन्दर सिंह , अम्बर सिंह , गोरख पासवान , शिवकुमार , अमित सिंह ,अभिषेक सिंह, मानवेन्द्र सिंह ,गौरव सिंह आदि ने योगदान दिया।
इसी क्रम में बहादुरपुर विकासखंड के गौसपुर में अभिषेक सिंह ने अपने सहयोगियो के साथ जरूरत मन्द लोगों में सब्जी, बिस्किट, नमक, मसाला, आदि का जरूरतमंदों में वितरण किया। समर सिंह, सुनील चतुर्वेदी, मनीष गौड,़ अखिलेश चतुर्वेदी, विवेक सिंह, अनुराग सिंह, दीपक कश्यप, राहुल जायसवाल आदि योगदान दिया।