बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र देकर सभी परिषदीय शिक्षकों के एक दिन का वेतन मुख्य मंत्री सहायता में दिये जाने का आग्रह किया। संघ के जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने सहमति पत्र सौपते हुये बीएसए को बताया कि कोरोना वायरस के विरूद्ध संघर्ष में धन की कमी आड़े न आये इसलिये प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय ने सहमति पत्र पूर्व में ही दे दिया था।
बताया कि जनपद स्तर पर सहमति पत्र इस आशय से दिया गया है जिससे अति शीघ्र वेतन की कटौती कर उसे मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा जा सके। बीएसए को सहमति पत्र देते समय संघ के शैल शुक्ल, विजय प्रकाश चौधरी, सूर्य प्रकाश शुक्ल, कन्हैयालाल भारती शामिल रहे।
शिक्षकांे ने एक दिन का वेतन काटने के लिये बीएएसए को सौंपा सहमति पत्र
0
April 04, 2020
Tags