बस्ती - बुधवार को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर स्वास्थ बिभाग की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीडीओ सरनजीत कौर ब्रोका ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा व गायघाट कस्बा स्थित एकता मैरेज हाल का निरीक्षण किया। विकास खण्ड कुदरहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को पूरी तरह से आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया है। सीडीओ ने आइसोलेशन वार्ड व आवास का निरीक्षण कर बारीकी से व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही निर्देश दिए कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें। उन्होंने जांच के उपकरण, मास्क, यूनिवर्सल किट आदि के स्टॉक की जानकारी ली। कहा कि कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस है।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ फ़ैज़ वारिस ने बताया कि गायघाट स्थित मैरिज हाल व सामुदायिक केंद्र के आवास को चौदह दिन के लिए पैरामेडिकल, सफाई कर्मी व अन्य 25 स्टाफ को ठहरने के लिए व्यवस्था बनाई गई है। आइसोलेशन हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा में 30 बेड आरक्षित किया गया है।
सीडीओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा के आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण
0
April 09, 2020
Tags