बस्ती। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के संयोजन में गरीबों में समाजवादी राहत किट का वितरण शुक्रवार को भी जारी रहा। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच लॉक डाउन के कारण कोई परिवार भूखा न रहे इसके लिये सपा की ओर से लगातार सहयोग जारी है। शुक्रवार को सपा नेता अरविन्द सोनकर, निजामुद्दीन खन्ना, शब्बीर अली, शादाब अहमद, अब्दुल राजिक, रमजान अली आदि ने दूरी का पालन करते हुये जरूरतमंदों के घरों पर समाजवादी राहत किट का वितरण दक्षिण दरवाजा, धुनिया टोला, चईयाबारी, बढनी, पचपेडिया, स्टेशन रोड, कुजडा टोला आदि क्षेत्रों में किया गया।