बस्ती । संकट के समय में कोई भूखा परिवार भूखा न रहने पाये इस उद्देश्य से समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के संयोजन में गरीब परिवारों में समाजवादी राहत किट का वितरण लगातार जारी है। सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ ने बताया कि शहरी क्षेत्र से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां से भी सूचना मिल रही है, गरीबों को खाद्यान्न, तेल, मसाला आदि उपलब्ध कराया जा रहा है।
रविवार को शहर के गडगोडिया, माली टोला, रहमतगंज, अमहट के निकट, जिला अस्पताल के पीछे आदि क्षेत्रों के गरीब परिवारों में समाजवादी राहत किट का वितरण किया गया। सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने बताया कि पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी ताकत से लगे हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉक डाउन में कोई परिवार भूखा न रहने पाये। बताया कि खाद्यान्न वितरण के साथ ही लोगों को जानकारी दी जा रही है कि वे नियम निर्देशों, लॉक डाउन का कडाई से पालन करें। बचाव से ही इस बीमारी से मुकाबला हो सकेगा।
समाजवादी राहत किट वितरण में मुख्य रूप से प्रदीप श्रीवास्तव, प्रशान्त यादव, अरविन्द सोनकर, जावेद पिण्डारी, छोटू मिश्रा, अंकुर यादव, गोपाल चौधरी, गोरख यादव, पिन्टू शुक्ल, मो. जावेद, मोहम्मद अहमद सज्जू आदि ने योगदान दिया