संतकबीरनगर। (जितेंद्र पाठक) विशेष समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वालों के खिलाफ जमीयत ओलमा ए हिन्द ने किया गिरफ्तारी की मांग.जमीयतुल ओलमा-ए-हिन्द ने पोस्ट डालने वालों के गिरफ्तारी की उठाई मांग.मौलाना अल्लामा मो0 उमर है जमीयतुल ओलमा-ए-हिन्द के जिला सदर है। विकास सिंह और गोलू सिंह नाम के युवकों के द्वारा विशेष समुदाय के खिलाफ फेसबुक पर डाला गया था आपत्तिजनक पोस्ट.*ब्लॉक प्रमुख सेमरियावां मुमताज के खिलाफ दोनो युवकों ने समुदाय विशेष पर निशाना साध कर डाला था पोस्ट..प्रमुख को जमाती बम और मसाजर बताकर विकास और गोलू ने फेसबुक पर किया था पोस्ट..दोनो युवकों के द्वारा किये गए पोस्ट से नाराज़ हुए जमीयतुल ओलमा-ए-हिन्द के जिला सदर मौलाना मो0 उमर..दोनो युवकों पर मौलाना मो0 उमर ने लगाया माहौल खराब करने का आरोप.गंगा जमुनी तहज़ीब के साथ कौमी एकता को प्रभावित कर फेसबुक पर पोस्ट करने वालों के खिलाफ मौलाना उमर ने की शख़्त कार्यवाही की मांग. इस बात को लेकर समुदाय विशेष में काफी रोष है की गंगा जमुनी तहजीब और कभी की धरती पर समाज में अलग-अलग समुदाय में बांटने वाले लोग इसे नया रंग दे रहे हैं ऐसे लोगों पर लगाम लगाना जरूरी है बस आंसर ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करें ताकि जिले में अमन चैन बरकरार रहे।
समुदाय विशेष पर टिप्पणी करने वाले के खिलाफ जमाते उलमा ए हिन्द के सरवर आए सामने कहा कि ऐसे लोगों पर होनी चाहिए सख्त कार्रवाई
0
April 11, 2020
Tags