बस्ती । आज पूरा विश्व कोविड19 कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से जूझ रहा है पूरे भारत 21 दिन के लॉक डाउन है रोज कमाकर खाने वालों को दो वक्त के रोटी के भी लाले पड़ गए।
आज लोबो के सहयोग में कई समाज सेवी संघठन आगे आये है तो वही हर व्यकित किसी न किसी माध्यम से एक दूसरे के सहयोग के लिए उत्सुक नगर आ रहा है।
इसी क्रम पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के करही निवासी अवधेश सोनी को पता चला कि इस संकट की घड़ी कई लोगो को भोजन नही नसीब हो रहा है अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर पांच हजार एक सौ रुपये एकत्र करके जिलाधिकारी आसुतोष निरंजन को सौपा।
श्री सोनी ने मीडिया को दिए अपने वयान में बताया कि हर वर्ग के हर व्यक्ति को ईश्वर ने जिसको जो सामर्थय दिया है उससे जरूरत मंद को सहयोग करना हर इंसान का दायित्व है। मदद और सहयोग धन की मोहताज नही होता केवल मजबूत इक्षाशक्ति की आवश्यकता होती है।